मोटर साइकल में उड़ीसा से परिवहन करते 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 01 आरोपी को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण- जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के द्वारा जिले के सभी थाना / चौकी प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा, शराब, मादक पदार्थ गांजा में सलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, मोटर साइकल के साथ 01 आरोपी को गिरफ्तार करने में सरिया पुलिस को सफलता हासिल हुई है।
आज दिनांक 13.07.2025 को कंचनपुर बेरियर में वाहन चेकिंग दौरान जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम कंचनपुर – रुचिदा मेन रोड में मोटरसाइकिल क्र CG 13 BC 5665 में ओडिशा से भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु लेकर आ रहा है की सूचना पर कंचनपुर – बेरियर में घेराबंदी कर मोटरसाइकिल क्र CG 13 BC 5665 के चालक को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम -धनेश्वर बेहरा पिता गोपीचंद बेहरा उम्र 21 वर्ष ग्राम मुंछ मल्दा थाना अंबाभौना जिला बरगढ़( ओडिशा)का होना बताया। आरोपी के मोटरसाइकिल को चेक करने पर मोटरसाइकल के पीछे में प्लास्टिक बोरी में भरा करीब 30 लीटर अवैध महुआ शराब रस्सी से बंधा मिला। शराब के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बिक्री हेतु परिवहन करना बताया। आरोपी के कब्जे से 30 लीटर महुआ शराब कीमती 30000 तथा मोटर साइकल बजाज प्लेटिना CG 13 BC 5665 कीमती 30000 जुमला कीमती 36000 रु को उसके पेश करने पर जप्त कर उसे विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरिया में अप० क्र0-150/2025 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को आज दिनांक 13.07 2025 को रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव ,प्र. आर. मोहन गुप्ता, टीकाराम, आर. दिलीप स्नेही,लक्ष्मी पटेल,भागवत,नर्मदा यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा l