
रायगढ़।
छात्र के सफलता के पीछे उसकी मेहनत होती है। जिसमे परिवार का सहयोग सबसे अधिक महत्वपूर्ण पायदान में रहता है, पुसौर के मेधावी छात्र आयुष ने अपनी मेहनत को सार्थक करते हुए दुर्ग प्रयास आवासीय विद्यालय में चयन होकर साबित किया है।छत्तीसगढ़ शासन का एक बहुत ही उच्च कोटि का प्रयास विद्यालय है। जिसमे सभी समुदाय के बच्चे परीक्षा पास कर मेरिट सूची अनुसार क्वालिफाई करते हैं। कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा होती है। इसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, और मानसिक योग्यता जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा होती है, जबकि 11वीं में प्रवेश के लिए जेईई एआईआर प्रवेश परीक्षा होती है। प्रयास विद्यालय में 4 सालो तक नीट,सीए,सीएस,सीएमए,क्लेट एवं एनडीए सहित राष्ट्रीय स्तर के परीक्षाओं का कोचिंग करवाया जाता हैं। आयुष ने अपने पढाई के लालयिता को बढ़ाते हुए संकल्पित होकर प्रयास अवासीय विद्यालय में चयन के लिए तैयारी में जुट गया। जहां उसका चयन दुर्ग के प्रयास अवासीय विद्यालय में हुआ है। आयुष की इस सफलता में उनके दादा बीरबल चौहान का विशेष योगदान रहा है उन्होंने हमेशा अपने पोते कों पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया । आयुष की सफलता से उनके माता पिता सहित पूरा परिवार चौहान समाज गौरान्वित महसूस कर रहा हैं। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, अपने स्कूल के शिक्षकों कों दिया है उनका मानना है की सच्ची लगन से मेहनत करने से सफलता अवश्य मिलती हैं।