
रायगढ़ छत्तीसगढ़ का पहला और प्रमुख त्यौहार हरेली शासकीय प्राथमिक शाला रेंगालपाली में धूम धाम से मनाया गया, प्रधान पाठक श्री निराकार चौहान के द्वारा समस्त विद्यार्थियों को बताया कि, हम हरेली त्यौहार कब ,और क्यों मना ते है,

छत्तीसगढ़ का पहला तैयार हरेली हरियाली और संबृद्धि का प्रतीक छत्तीसगढ़ का पहला तिहार है जिसे सावन महीने के अमावस्या के दिन पारंपरिक तरीकों से मनाया जाता है हरेली शब्द हरियाली से बना है जो इस पर्व के मूल भाव को दर्शाता है विशेष रूप से इस दिन किसान अपना कृषि कार्य खत्म करके अपने कृषि औजार जैसे हल नागर फाउंडा इत्यादि को धो पोंछकर पूजा पाठ करता है इस त्यौहार को मनाने में समस्त विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया स्टाफ तथा संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री मनोज पंडा का उपस्थित थे