बरमकेला विकासखंड के छात्रावासों में बच्चों का हुआ स्वास्थ्य जांच

मौसमी बीमारियों से बचाव को लेकर दी गई सलाह
सारंगढ़-बिलाईगढ/कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला के मार्गदर्शन में बरमकेला विकासखंड के विभिन्न छात्रावासों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बारिश के कारण मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी, दस्त, खुजली और घाव आदि की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश पाणिग्राही के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में बरमकेला, सरिया, लेन्धरा, डोंगरीपाली, बोंन्दा, झनकपुर, बड़े नावापारा सहित कन्या छात्रावासों के सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में बच्चों के लक्षणों के आधार पर तुरंत दवा वितरण भी किया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसलिए सभी बच्चों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, गर्म और ताजा भोजन करने तथा पीने के पानी को छानकर या उबालकर सेवन करने की सलाह दी गई है। साथ ही यह भी कहा गया कि खुले में रखा या बासी भोजन बिल्कुल न खाएं और किसी भी प्रकार के लक्षण जैसे उल्टी, दस्त, बुखार, सिरदर्द आदि महसूस होते ही तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें।
स्वास्थ्य विभाग की यह पहल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में सराहना का विषय बनी हुई है। विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह की सावधानी बरतने और जागरूकता फैलाने की अपील की है, जिससे मौसमी बीमारियों से सुरक्षित रहा जा सके।