मां मंगला एथेनाल प्लांट रायगढ़ में मजदूरों के मध्य हिसंक झड़प, बर्तन धो रहे मजदूर के सिर पर लोहे के राड से हमला

रायगढ़।मां मंगला एथेनाल प्लांट के लेबर क्वाटर में छोटी सी बात पर सनसनीखेज हिंसक झड़प में एक कर्मचारी की मौत मामला चक्रधर नगर थाना आया है। जिसमे शराब सेवन कर रहे व्यक्ति पर बर्तन धो रहे मैकेनिकल विभाग में कार्यरत कर्मचारी से पानी छिटक जाने पर उपजे विवाद में लोहे के राड से ताबड़तोड़ हमला से हत्याकांड की वारदात घटित हो गई।
सोनू कुमार साहनी ने चक्रधर नगर थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह ग्राम नटवरपुर में स्थित मां मंगला एथेनांल प्लांट के मैकेनिकल विभाग में पिछले तीन महीनों से काम कर रहा है। उसके अन्य साथी प्रदीप कुमार साह, निवासी जगदीशपुर बिहार प्लांट अंदर लेबर कालोनी में रहते हैं। 13 जुलाई कि रात 8.30 बजे खाना खाने के बाद वह अपने साथी प्रदीप कुमार साह के साथ बर्तन धो रहे थे, वे जहां बर्तन धो रहे है वहीं अर्जुन अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। इसी बीच बर्तन धोते समय उन पर पानी छिटक जाने के दौरान अर्जुन गुस्से में गाली गलौज करते हुए जमीन में रखे लोहे के राड को हाथ में उठाकर प्रदीप साह के सिर में जानलेवा प्रहार कर दिया। जब तक वे इस प्रहार से संभल पाते तब तक प्रदीप अचेत होकर जमीन में खून से लथपथ होकर धराशाई गया।
हिंसक प्रहार के दौरान बीच बचाव करने आये अन्य साथियों को जान से मारने की धमकी देते हुए उनके साथ भी मारपीट की। वही प्रदीप के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण निजी वाहन से जिला अस्पताल रायगढ ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
बहरहाल मृतक के साथी की रिपोर्ट के बाद चक्रधर नगर पुलिस अर्जुन और उसके साथियों के खिलाफ धारा 103(1), 115(2), 296, 3(5) 351(2) के तहत अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।