
रायगढ़ छ. ग. सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फ़ेडरेशन पुसौर के पदाधिकारी मिले नवपदस्त beo पुसौर से पुष्प गुच्छ भेंट कर किया स्वागत साथ ही शिक्षक संवर्ग के विभिन्न समस्याओ कों करवाया गया अवगत

इस अवसर पर प्रान्त के संयुक्त सचिव विजेंद्र चौहान जिला कार्यकारी अध्यक्ष एस कुमार सारथी, जिला उपाध्यक्ष निराकार चौहान ब्लॉक अध्यक्ष राजेश किसान, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष भुवनेश्वर सिदार,सचिव नीलांबर सिदार,जिला प्रवक्ता अनिल देवता ब्लॉक प्रवक्ता कीर्तिवास होता,जिला मिडिया प्रभारी गोविन्द भारद्वाज,ब्लॉक उपाध्यक्ष उज्जवल बेहरा, संगठन मंत्री इलियास खान, ब्लॉक मीडिया प्रभारी परमजीत सिदार,ब्लॉक पदाधिकारीगण राजेश सराफ,रामकुमार उरांव, धनेश्वर सिदार, रुपेश भोय,जीवन सिदार, जनक सिदार,सुरेन्द्र खरे,मनोज पटेल आदि उपस्थित रहे.