छत्तीसगढ़रायगढ़

धार्मिक नगरी चंद्रपुर में एनएच अधिकारियों की लापरवाही,आधे अधूरे हाइवे सड़क निर्माण से राहगीर और दर्शनार्थी परेशान

पीडब्ल्यूडी, प्रशासन,और पुलिस विभाग मानवीय संवेदना को भुलाए, बड़े बड़े गड्ढे ,दुर्घटनाओं से आशंकित, जान जोखिम में डालकर कर रहे है आवाजाही,लोगो मे भारी नाराजगी

Highway रायगढ़।धार्मिक नगरी चंद्रपुर से होकर गुजरने वाली नेशनल हाईवे 153 में लंबे समय से अव्यवस्था है। सड़के जर्जर है,जगह जगह 5 से सात फीट लंबाई चौड़ाई वाले गड्ढे बन चुके है। जिसमे सड़क निर्माण की कवायद की गई थी चूंकि आधा काम कर छोड़ दिया गया। इस मांड नदी डभरा चौक से  आधे- अधूरे एक तरफ सड़क निर्माण  स्थानीय राहगीरों से लेकर दर्शनार्थियों एवं हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक परेशान हो रहे है। आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाओं का सामना करना आम नजारा बन चुका है।दरअसल रायगढ़ से सारंगढ तक करीब 10 साल पूर्व एरा इंफ्रास्ट्रक्चर को हाइवे बनाने का ठेका मिला था। भारी – भरकम ठेका में राशि भी स्वीकृति की गई ।  इसमें  निर्माण कार्य भी आंरभ किया गया। तय समय मे हाइवे के 83 किलोमीटर सड़क को निर्माण करना था । लेकिन ठेकेदार व नेशनल हाइवे सड़क के अधिकारियों की उदासीनता से साल बीत जाने के बाद भी यह कार्य पूर्ण नही हो पाया है। जिसके चलते कई गांव में निर्माण कार्य आधा- अधूरा छोड़ दिया गया था। इस बीच ठेका कंपनी दिवालिया घोषित हो गई। इसके बाद काम रुक गया। सड़क अधूरे होने के चलते आये दिन कई स्थानो में दुर्घटनाओं का सबब बना था। इसमे धार्मिक चंद्रपुर के लोग सबसे अधिक परेशान तथा दुर्घटनाओं में जोखिम से भयभीत रहने को मजबूर रहे है। धूल के साथ खराब सड़के लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया था। बड़े- बड़े गड्ढे के चलते दुर्घटनाओं लगातार हो रहे थे और लोग इससे गिरकर चोटिल हो रहे थे। इन सभी वस्तु स्थिति को लेकर लोगो ने कई आवेदन निवेदन किए। चूंकि सुनवाई नही हुई जिसके चलते वे आंदोलन कर दिए। ऐसे में बीते कुछ माह पहले चंद्रपुर में सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया गया । जिसमें एक तरफ कांक्रीट किया गया हैं। दूसरे तरफ छोड़ दिया गया हैं। इधर सड़क निर्माण की ऊंचाई दूसरे तरफ की तुलना में अधिक हो गई है।इससे वाहन सिंगल मार्ग में अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो रही है।बहरहाल स्थानीय लोग, व्यवसाई, राहगीरों से लेकर मंदिर दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों, वाहन धारी दुर्घटनाओं से आशंकित होकर जद्दोजहद के बीच जान हथेली में रखकर आवाजाही कर रहे है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस दिशा में मौन है। इससे लोगो मे विभाग के कार्यप्रणाली पर काफी नाराजगी है, जो आने वाले दिनों में आंदोलन का रूप ले सकती है इससे इंकार नही किया जा सकता है।

थाने से चंद कदमो की दूरी पर लग रही है जाम, पुलिस

उदासीन 

हाइवे चंद्रपुर में जिस स्थल पर अनुमानित एक किलोमीटर को सड़क खराब है यहां रोज दुर्घटना में वाहन पलट रही है। इसके अलावा सिंगल मार्ग होने पर जाम की स्थिति 24 घंटे हैं।विडंबना यह है यह क्षेत्र थाना से चंद कदमो की दूरी पर है इसके बावजूद यहां पुलिस विभाग के कोई भी अधिकारी कर्मचारियों की टीम न तो जाम पर सुध ले रही है न ही दुर्घटनाओं में घायल की। देखा जाए तो जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी, प्रशासन, तथा पुलिस विभाग मानवीय संवेदना को भुलाए है।

व्यवसाई फिर से बना रहे है आंदोलन की रणनीति

रायगढ़ सारंगढ़ नेशनल हाइवे धार्मिक नगरी चंद्रपुर की सड़क खराब होने से पर स्थानीय लोगो के साथ रहवासियों द्वारा आंदोलन किया जा चुका है। इसमें दुकान बंद कर चक्काजाम भी हो चुका हैं। वर्तमान अधूरे निर्माण के बाद काम फिर से बंद हो गया है। इससे  लोगो मे फिर से नाराजगी बढ़ रही हैं। फिर लोग आंदोलन की रणनीति बना रहे है

वाहनों के फंसने से लग रही है जाम, घूमकर भी हो रही आवागमन

धार्मिक नगरी से होकर रोजना 5 से 10 हजार भारी वाहन का परिचालन होता है। हिचकोले खाकर आगे बढ़ने के दौरान कई वाहन ब्रेक डाउन तथा उनके पहिए फंस रहे है।

इससे रोजना दिन- रात जाम की स्थिति बनती है। यह जाम घण्टो तक लगा रहता है। वाहनो की कतार लंबी रहती है। ऐसे में जानकार वाहन चालक सरिया बरमकेला होकर घूमकर अपने वाहनों को लेकर सारंगढ तथा गंतव्य की ओर जा रहे है।

Dilip Tandan

Executive Editor - true source news.in 8103948153

Related Articles

Back to top button