छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

चौहान पारा में महिला की तकिया से गला दबाकर हत्या, फरार हत्यारे को कोरबा से पुलिस ने लाई हिरासत में

सारंगढ। सारंगढ में दिनदहाड़े हत्या की वारदात से नगर में हड़कंप मच गया है। जिसमें एक महिला की निर्मम तरीके
तकिया में गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने कोरबा से हिरासत में लाने की बात अंदरखाने से आ रही है।
सारंगढ बिलाईगढ़ जिले में लगातार हत्या जैसी मामले सामने आ रहे है । इस बार नगर के चौहान मोहल्ला से एक महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गयी। मृतिका प्रर्मिला अजय पति कन्हैया अजय उम्र 31 वर्ष की है जो ग्राम अंडोला थाना कोसीर की निवासी हैं। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार हत्या की वजह क्या थी और कौन कौन आरोपी शामिल है। पुलिस हर एंगल से देख रही की सिर्फ हत्या है या फिर और संगीन कोई कारण तो नहीं है। फिलहाल सूत्र की माने तो पुलिस ने 2 संदेही आरोपी की हिरासत में ली है।
चूंकि इस मामले में कितने आरोपित शामिल है यह जांच का विषय है। बताया जा रहा है की हत्याकांड की वारदात का आज सारंगढ़ पुलिस पर्दाफाश कर सकती है।

Dilip Tandan

Executive Editor - true source news.in 8103948153

Related Articles

Back to top button