छत्तीसगढ़रायगढ़

जेलपारा में युवक ने लगाई फांसी, तीन घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

रायगढ़। शहर के जेलपारा क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान निर्मल लहरे पिता गणेश लहरे के रूप में हुई है। घटना दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है, जब परिजनों ने उसे कमरे में फांसी पर लटका देखा। यह दृश्य देख परिजनों में कोहराम मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, निर्मल विवाहित था और उसका एक बेटा भी है। परिजन बताते हैं कि वह सुबह से ही शराब के नशे में था। घटना को लेकर घर में कहा-सुनी और मजाक-मजाक के दौरान यह हादसा हो गया। परिजन जब कमरे में पहुंचे, तो देखा कि निर्मल पलंग पर चढ़कर अल्वेस्टर पाइप में चुन्नी बांधकर फांसी पर झूल रहा है। उसका शरीर निर्जीव और शिथिल हो चुका था। स्थानीय वार्ड पार्षद को मोहल्लेवासियों ने तुरंत सूचना दी, जिनके द्वारा पुलिस को भी जानकारी दी गई। लेकिन परिजनों का आरोप है कि तीन घंटे बीत जाने के बाद भी मौके पर पुलिस जांच के लिए नहीं पहुंची थी। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया।घटना की पुष्टि होने के बावजूद पुलिस की लेटलतीफी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले की जांच अब पुलिस के पहुंचने के बाद ही आगे बढ़ेगी, लेकिन लापरवाह रवैये को लेकर लोगों में भारी नाराजगी है।

Dilip Tandan

Executive Editor - true source news.in 8103948153

Related Articles

Back to top button