क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़
एंटी करप्शन ब्यूरो ने 20 हजार रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा रंगे हाथ, जमीन बंटाकर के एवज में किया था रकाम की डिमांड

एसीबी की दबिश में 20 हजार रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार। घुसखोर पटवारी जमीन बटांकन के नाम पर ग्रामीण से मांगी थी घुस..
प्राथी सतेन्द्र कुमार राठौर ने पैसे की मांग से परेशान होकर किया था आवेदन, जिसमे घूसखोरी की पुष्टि होने पर सुनियोजित तरीके से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश देकर प्रार्थी से पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपित पटवारी का नाम बालमुकुंद राठौर ग्राम हल्का न 19 धाराशिव पुटपुरा में है पदस्थ…जमीन दुरुस्ती को लेकर 20 हज़ार रुपये की थी मांग…।
खबर अपडेट पर है…